Cold wave school closure: कड़ाके की ठंड के बीच 12वीं तक के सभी स्कूल 5 जनवरी तक बंद

1 Min Read

Cold wave school closure

लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और सर्द पछुआ हवाओं के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ICSE, CBSE और यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। इसके साथ ही माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग ने भी आदेश जारी कर स्कूलों में छुट्टियां सुनिश्चित की हैं।

मौसम विभाग के अनुसार

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 34 जिलों में घना कोहरा रहेगा, जबकि बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ और बाराबंकी समेत कुछ जिलों में शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिनों में दिन और रात के तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।

सीएम योगी ने सार्वजनिक स्थलों पर अलाव और कंबलों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। रैन बसेरों में भी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Share This Article
Exit mobile version