Bumrah Pant apology:
मुंबई, एजेंसियां। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को कोलकाता टेस्ट के दौरान भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह ने बौना कहा था। हालांकि दोनों ने बाद में माफी मांग ली थी। इसका खुलासा स्वय बाबुमा ने किया है।
स्टंप्स माइक ने पकड़ी आवाजः
यह घटना कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट के पहले दिन की है। बुमराह ने बावुमा को LBW आउट देने की अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद बुमराह और पंत डीआरएस को लेकर चर्चा कर रहे थे, इसी दौरान स्टंप माइक में उनकी बातें रिकॉर्ड हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल होकर विवाद की वजह बनी। इसमें बुमराह और पंत को बावुमा को बौना कहते सुना गया।
मीडिया मैनेजर ने उन्हें इस बारे में बतायाः
अपने क्रिकइंफो कॉलम में बावुमा ने लिखा कि उन्हें उस समय इस टिप्पणी की जानकारी नहीं थी। बाद में टीम के मीडिया मैनेजर ने उन्हें इस बारे में बताया। बावुमा के अनुसार, बुमराह और पंत दोनों ने उनसे माफी मांगी। उन्होंने कहा, मैदान पर जो होता है, वह वहीं रहता है, लेकिन आप यह नहीं भूलते कि क्या कहा गया था। ऐसी बातें प्रेरणा और ऊर्जा का सोर्स बन सकती हैं, लेकिन इससे कोई लंबे समय तक दुश्मनी नहीं रखता।
साउथ अफ्रीका ने सीरीज 2-0 से जीती थीः
बावुमा ने कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज हमेशा कड़ी और रोमांचक होती है। उन्होंने साफ किया कि इस विवाद के बावजूद खिलाड़ियों के बीच आपसी सम्मान बना रहा। बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने भारत को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था। साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज जीतकर साल 2000 के बाद पहली बार यह उपलब्धि हासिल की।
बावुमा का टेस्ट में अजेय रिकॉर्ड कायमः
साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा का अजेय रिकॉर्ड कायम है। उनकी कप्तानी में टीम अब तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। बावुमा ने अपनी कप्तानी के 12 मैच में 11 जीते हैं। एक मैच ड्रॉ रहा है।
