Bitcoin breaks record: बिटकॉइन ने गिरावट का रिकॉर्ड तोड़ा! बड़े निवेशकों की सेलिंग से बाजार में कोहराम

2 Min Read

Bitcoin breaks record:

नई दिल्ली, एजेंसियां। क्रिप्टो मार्केट इन दिनों भारी उथल-पुथल से गुजर रहा है। लगातार गिरावट ने निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डुबा दिए हैं। ग्लोबल मार्केट में पिछले कुछ दिनों से बिकवाली तेजी से बढ़ी है, जिसके चलते क्रिप्टोकरेंसी का कुल मार्केट कैप लगभग 3 ट्रिलियन डॉलर तक घट गया है। CoinMarketCap के अनुसार, क्रिप्टो मार्केट की वैल्यू फिसलकर 2.88 ट्रिलियन डॉलर पर आ गई है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 100 लाख करोड़ रुपये की गिरावट है।

गिरावट की मुख्य वजहें:

क्रिप्टो मार्केट में गिरावट की सबसे बड़ी वजह वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता मानी जा रही है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं कमजोर पड़ गई हैं, जिससे निवेशक जोखिम वाले बाजारों से दूरी बना रहे हैं। इसी के साथ क्रिप्टो फियर एंड ग्रीड इंडेक्स गिरकर 11 पर पहुंच गया, जो अत्यधिक भय का संकेत देता है।इसके अलावा, बिटकॉइन के दिग्गज निवेशक ओवेन गुंडेन द्वारा पिछले एक महीने में 11,000 बिटकॉइन की भारी बिकवाली ने बाजार पर अतिरिक्त दबाव डाला है। इन बिटकॉइन की कुल कीमत लगभग 1.3 लाख करोड़ रुपये थी। इतनी बड़ी सेलिंग ने निवेशकों में दहशत फैला दी।

बिटकॉइन की कीमत में भारी गिरावट:

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने पिछले 7 दिनों में लगभग 12.54% की गिरावट दर्ज की है। एक महीने में इसकी कीमत 22.62% टूटी है। सात महीने पहले बिटकॉइन ने 90,000 डॉलर का रिकॉर्ड छुआ था, लेकिन वर्तमान में यह लगातार इससे नीचे ट्रेड कर रहा है।इस तेज गिरावट से निवेशकों को भारी वित्तीय नुकसान झेलना पड़ रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, फिलहाल क्रिप्टो में स्थिरता के आसार कम हैं और बाजार निवेशकों की भावनाओं पर निर्भर होकर उतार-चढ़ाव जारी रख सकता है।

Share This Article
Exit mobile version