Mamata Banerjee: मेसी इवेंट में बवाल के बाद बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास का इस्तीफा, ममता बनर्जी को लिखा पत्र

2 Min Read

Mamata Banerjee

कोलकाता, एजेंसियां। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के कोलकाता दौरे के दौरान सॉल्ट लेक स्टेडियम में मची अफरा-तफरी के बाद पश्चिम बंगाल सरकार में बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर खेल विभाग की जिम्मेदारियों से मुक्त किए जाने का अनुरोध किया है।

इस्तीफे की वजह: निष्पक्ष जांच की बात

अरूप बिस्वास ने अपने पत्र में कहा कि मेसी इवेंट के दौरान हुई अव्यवस्था और हिंसा की निष्पक्ष व स्वतंत्र जांच सुनिश्चित करने के लिए वह नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पद पर बने रहने से जांच प्रभावित होने की आशंका पैदा हो सकती है, इसलिए उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा देना उचित समझा।

स्टेडियम में क्यों मचा हंगामा

13 दिसंबर को सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान हजारों प्रशंसक मौजूद थे। बड़ी संख्या में फैंस ने महंगे टिकट खरीदे थे, लेकिन वीवीआईपी और अधिकारियों की भीड़ के कारण आम दर्शकों को मेसी की झलक तक नहीं मिल सकी। इससे नाराज प्रशंसकों ने स्टेडियम में तोड़फोड़ शुरू कर दी। हालात बेकाबू होने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनाती करनी पड़ी। सुरक्षा कारणों से मेसी को तय समय से पहले कार्यक्रम स्थल छोड़ना पड़ा।

SIT गठित, कई अधिकारियों पर कार्रवाई

घटना की जांच के लिए मुख्य सचिव मनोज पंत ने चार सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। लापरवाही के आरोप में डीसीपी बिधाननगर अनीश सरकार को निलंबित कर दिया गया है। वहीं खेल सचिव राजेश कुमार सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और सॉल्ट लेक स्टेडियम के सीईओ डी.के. नंदन की सेवाएं वापस ले ली गई हैं।

Share This Article
Exit mobile version