Asia Cup 2025 Controversy: PCB चीफ मोहसिन नकवी पर BCCI की नजर, ICC में उठेगा विवाद

3 Min Read

Asia Cup 2025 Controversy:

नई दिल्ली, एजेंसियां। एशिया कप ट्रॉफी विवाद में अब मामला और गरमाता जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी के खिलाफ बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली है। बीसीसीआई ने नकवी को पिछले सप्ताह एक औपचारिक पत्र भेजा था, जिसमें ट्रॉफी भारतीय टीम को सौंपने की मांग की गई थी। हालांकि, इस पर नकवी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।

सूत्रों के मुताबिक

सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई अब इस मुद्दे को आगामी ICC बोर्ड मीटिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की तैयारी कर रहा है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि भारतीय बोर्ड “कानूनी प्रक्रिया के तहत एक-एक कदम आगे बढ़ा रहा है” और अगर ट्रॉफी तुरंत नहीं लौटाई गई तो इसे आईसीसी के समक्ष औपचारिक विवाद के रूप में पेश किया जाएगा।

यह विवाद तब शुरू हुआ था जब एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता था। मैच के बाद भारतीय कप्तान ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था। इसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर स्टेडियम से चले गए और अब वह दुबई स्थित ACC कार्यालय में रखी हुई है।

30 सितंबर को हुई ACC की बैठक

30 सितंबर को हुई ACC बैठक में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा था कि नकवी को ट्रॉफी मैदान से बाहर ले जाने का अधिकार नहीं था, क्योंकि यह एशियाई क्रिकेट परिषद की संपत्ति है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नकवी ने बाद में ट्रॉफी लौटाने से इनकार करते हुए कहा कि भारतीय टीम चाहे तो दुबई आकर उनके हाथों से ट्रॉफी प्राप्त करे।

अब बीसीसीआई इस रवैये को खेल की भावना के खिलाफ मानते हुए सख्त कार्रवाई की दिशा में बढ़ रहा है। आने वाली ICC बैठक इस विवाद का अहम मोड़ साबित हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

T20 Asia Cup: भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराया, अर्शदीप ने महज 2 रन दिए, टी-20 एशिया कप में पहली बार मैच टाई हुआ

Share This Article
Exit mobile version