अखिलेश यादव का आरोप: कहा “SIR को लेकर कर्मचारियों से जबरदस्ती हो रही

2 Min Read

Akhilesh Yadav:

लखनऊ, एजेंसियां। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि SIR फॉर्म को लेकर बीएलओ और अन्य कर्मचारियों पर जबरन दबाव बनाया जा रहा है, जिसकी वजह से हालात इतने खराब हो गए हैं कि कर्मचारियों की जान तक जा रही है। अखिलेश ने दावा किया कि फतेहपुर में एक सुपरवाइजर ने इसी दबाव के चलते आत्महत्या कर ली।

अखिलेश यादव ने उठाया सवाल:

अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि भाजपा को SIR फॉर्म के लिए इतनी जल्दी क्यों है, जबकि यूपी में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और लोग व्यस्त हैं। उनका कहना था कि सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और नगर निगम के सफाई कर्मियों तक को फॉर्म भरवाने में लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि “वेस्ट बंगाल के लोग कह रहे हैं कि चुनाव आयोग के हाथ खून से रंगे हैं।”

सपा प्रमुख का आरोप:

सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि SIR फॉर्म की प्रक्रिया लोकतंत्र के साथ धोखाधड़ी है। उन्होंने कहा कि जनता को सतर्क रहना चाहिए क्योंकि आज वोट काटा जा रहा है, कल जमीन-खेत-राशन और आरक्षण से नाम काटे जा सकते हैं। अखिलेश ने चेतावनी दी कि यह देश को अंग्रेजों की गुलामी से भी बदतर स्थिति की ओर ले जाने वाली बड़ी साजिश है।

इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने सभी विपक्षी दलों के साथ ही एनडीए सहयोगी दलों से भी अपील की थी कि वे भाजपा के ‘वोट कटवा षड्यंत्र’ का पर्दाफाश करने के लिए एकजुट हों। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सबसे पहले उन्हीं दलों का खात्मा करेगी जो आज उसके सहयोगी बने बैठे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने बाकी सभी काम छोड़कर SIR से जुड़े ‘घपलेबाजी’ को रोकने में जुटें।

Share This Article
Exit mobile version