HDFC customers:
नई दिल्ली, एजेंसियां। डिजिटल पेमेंट पर निर्भर HDFC बैंक ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। बैंक ने घोषणा की है कि दिसंबर में दो दिनों तक निर्धारित समय के दौरान UPI सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। सिस्टम अपग्रेड और तकनीकी मेंटेनेंस के कारण 13 दिसंबर 2025 और 21 दिसंबर 2025 को तड़के सुबह चार घंटे तक किसी भी तरह का UPI भुगतान संभव नहीं होगा।
बैंक के अनुसार
बैंक के अनुसार, 13 दिसंबर को रात 2:30 बजे से सुबह 6:30 बजे तक और 21 दिसंबर को इसी समयावधि में HDFC बैंक से जुड़े सभी UPI ट्रांजैक्शन रुक जाएंगे। इस दौरान सेविंग और करंट अकाउंट से UPI पेमेंट, HDFC के RuPay क्रेडिट कार्ड से UPI भुगतान, मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए UPI लेन-देन और Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे थर्ड पार्टी ऐप जिनका बैंकिंग पार्टनर HDFC है, सभी सेवाएं प्रभावित होंगी। इसके अलावा HDFC से जुड़े मर्चेंट्स की UPI कलेक्शन और सेटलमेंट भी नहीं हो पाएगी।
बैंक ने ग्राहकों को सुझाव दिया है कि निर्धारित समय में कोई जरूरी पेमेंट न रखें और आवश्यकता पड़ने पर PayZapp वॉलेट का उपयोग करें, क्योंकि मेंटेनेंस के दौरान PayZapp की सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी। HDFC बैंक ने बताया कि यह अपग्रेड ग्राहकों को तेज, सुरक्षित और बेहतर बैंकिंग अनुभव देने के लिए आवश्यक है, जिससे भविष्य में ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग और भी सुचारू हो जाएगी।
