Security system :
धनबाद। जिले में पुलिस ने बीते एक माह में अपराध नियंत्रण और ट्रैफिक व्यवस्था में अहम सफलता हासिल की है। एसएसपी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित मासिक क्राइम मीटिंग में बताया गया कि इस दौरान कुल 1167 मामले निष्पादित किए गए हैं। इससे जिले में लंबित मामलों की संख्या 4100 से घटकर 3500 पर आ गई है। साथ ही, 2600 वारंट का निष्पादन भी किया गया, जो पुलिस की सक्रियता को दर्शाता है।
Security system :ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती बरतते
ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती बरतते हुए रिकॉर्ड 63 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। एसएसपी ने इसे जनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता और नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई का नतीजा बताया। पुलिस आधुनिकीकरण की दिशा में भी काम तेज किया जा रहा है। जल्द ही सभी थानों में कागजी कार्यवाही बंद कर डिजिटल प्रणाली लागू की जाएगी, जिससे काम में पारदर्शिता और तेजी आएगी।
Security system :गैंगस्टर प्रिंस खान
एसएसपी ने अपराधियों खासकर गैंगस्टर प्रिंस खान जैसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया और कहा कि कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा। व्यापारियों को धमकी भरे कॉल या जबरन वसूली की शिकायत मिलने पर पुलिस से संपर्क करने की अपील की गई है।
इसे भी पढ़ें