रांची। 26 साल पुराने मनोज केसरी चर्चित हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेश सिंह को अपर न्यायायुक्त की अदालत ने मंगलवार को पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है।
मामले में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता जितेंद्र कुमार ने अदालत में पक्ष रखा था। आरोपी सुरेश सिंह लंबे समय से हत्या के आरोप में जेल में बंद है। सुरेश सिंह पर आरोप था कि उसने वर्चस्व की लड़ाई को लेकर मनोज केसरी की हत्या साल 1998 में कर दी थी।
लाश का पैर-हाथ-सिर काटकर बोरे में भर कर ठिकाने लगाने के दौरान लोअर बाजार पुलिस ने मेन रोड स्थित उर्दू लाइब्रेरी के सामने उसे घर दबोचा था।
तलाशी के दौरान बोरे से मनोज केसरी की लाश बरामद हुई थी। मामले में बहुत दिनों तक आरोपी सुरेश सिंह फरार रहा।
उसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था। तब से वह जेल में ही है। वहीं, इस घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को कोर्ट ने बहुत पहले ही दोष मुक्त कर चुकी है।
इसे भी पढ़ें