Monday, July 7, 2025

मंत्री हाफिजुल हसन का वीडियो वायरल, शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रगान के बीच की ये हरकत [Minister Hafizul Hasan’s video goes viral, this action during the national anthem during the swearing-in ceremony]

बीजेपी ने की शपथ रद्द करने की मांग, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

रांची। झारखंड में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन समेत 11 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

झारखंड मुक्ति मोर्चा से 6, कांग्रेस से चार और राष्ट्रीय जनता दल से एक विधायक ने शपथ ली है। मंत्री हफीजुल हसन के शपथ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

शपथ की शुरुआत उन्होंने ‘बिस्मिल्लाह’ से की जिस पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। इसे लेकर बीजेपी ने राज्यपाल से उनका शपथ रद्द करने की मांग की है।

वहीं, राष्ट्रगान के दौरान उनका कपड़े ठीक करते हुए वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

राष्ट्रगान के बीच में कपड़ा ठीक कर रहे मंत्री

शपथग्रहण के समारोह का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि राष्ट्रगान चल रहा है और सभी लोग सावधान की मुद्रा में खड़े हैं।

अचानक हफीजुल अपने गले में लिपटे स्कार्फ को ठीक करने लगते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो शेयर करते हुए मंत्री जी को राष्ट्रगान के समय हर हाल में सावधान की मुद्रा में रहने की सीख दे रहे हैं।

कई यूजर्स ने कॉमेंट किया कि मंत्री जी कुछ सेंकेंड बाद भी अपने कपड़ों को व्यवस्थित कर सकते थे।

मंत्री के शपथ लेने पर भाजपा की आपत्ति

शपथ के दौरान हफीजुल ने ‘बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम’ कहा। भाजपा ने इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए शपथ को असंवैधानिक करार दिया।

भाजपा ने राज्यपाल से अपील की है कि हसन को पद भार ना ग्रहण करने दिया जाए। असम के मुख्यमंत्री और झारखंड में भाजपा के सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने हफीजुल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘झारखंड राज्य में मंत्री ऐसे शपथ लेते हैं?

हम चुप नहीं बैठेंगे। राज्य के माननीय नेता प्रतिपक्ष बाबू लाल मरांडी ने माननीय राज्यपाल से अनुरोध किया है कि हफीजुल हसन जी को कार्यभार ग्रहण न करने दें, क्योंकि यह शपथ अमान्य है और संविधान के विरुद्ध है।’

झारखण्ड में मंत्री ऐसे शपथ लेते हैं?

हम चुप नहीं बैठेंगे। राज्य के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि हफीजुल हसन को कार्यभार ग्रहण न करने दें, क्योंकि यह शपथ अमान्य है और संविधान के विरुद्ध है।

बन्ना गुप्ता ने भी की गलती

इस बीच मंत्री बन्ना गुप्ता का भी वीडियो वायरल हो रहा है। गुप्ता ने पहले गोपनीयता की शपथ ली और फिर पद की, जबकि पहले पद और फिर गोपनीयता की शपथ ली जाती है।

झारखंड में हेमंत सरकार में 11 कैबिनेट मंत्रियों को शामिल करने के बाद उनके बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

हेमंत मंत्रिमंडल में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा , इरफान को ग्रामीण विकास और दीपिका को मिला कृषि

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

Violent protest: मेक्सिको में बढ़ते टूरिज्म के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन [Violent protests against rising tourism in Mexico]

Violent protest: मेक्सिको सिटी, एजेंसियां। मेक्सिको सिटी के कई...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img