रामगढ़। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र उरीमारी न्यू बिरसा कोल डिपो में लेवी की मांग को लेकर उग्रवादियों ने तांडव मचाया। हथियार से लैस उग्रवादियों ने पहले पांच राउंड फायरिंग की फिर कोल डिपो में लगे एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया। वहीं दो जेसीबी मशीन सहित तीन हाइवा का शीशा तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है।
सीसीएल कर्मी के पैर में लगी गोलीः
उग्रवादियों द्वारा की गई फायरिंग में एक सीसीएल कर्मी के पैर में गोली लग गई है। पूरे मामले पर थाना प्रभारी रामकुमार राम ने कहा घटनास्थल पेट्रोलिंग गाड़ी पहुंचते ही उग्रवादी घटनास्थल भाग निकले। इसके बाद आग को बुझाने का काम किया गया, लेकिन तब तक जेसीबी मशीन धूं-धूंकर जलती रही।
रांची से 10 आरोपी गिरफ्तारः
मामले में उरीमारी थाना प्रभारी ने त्वरित संज्ञान लेते शक की निशानदेही पर रांची जिला हिंदेगीर छापर से कुल दस लोगों को हिरासत में लिया है, जिसे पूछताछ जारी है। घटना की सूचना मिलते ही झामुमो केंद्रीय सचिव सह विस्थापितों के नेता घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया और घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
इसे भी पढ़ें
हजारीबागः अपराधियों ने CCL कर्मी को मारी गोली, 5 वाहन क्षतिग्रस्त