कई वाहन भी धरे गये
बोकारो: बोकारो के चिरूडीह पंचायत अन्तर्गत संचालित रूबी कॉल बिक्टेस में आधी रात पुलिस ने छापेमारी की।
बेरमो एसडीएम अशोक कुमार के नेतृत्व में नावाडीह सीओ अभिषेक कुमार, बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम, थाना प्रभारी रवि कुमार की टीम ने छापामारी की।
फैक्ट्री में जमा लगभग 500 टन कोयला, तीन मालवाहक ट्रक, पोड़ा कोयला लदा चार पिकअप वैन जब्त किये गये।
वही बिक्टेस में कार्यरत तीन कर्मी को हिरासत में लेकर घंटो पूछताछ की गई। जानकारी के अनुसार बेरमो एसडीएम को गुप्त सूचना मिली कि चिरूडीह में रूबी बिक्टेस नामक कोल फैक्ट्री में रात के अंधरे में अधिक मुनाफा कमाने के लिए फूसरो, उपरधाट और गुंजरडीह गांव से अवैध कोयला का कारोबार किया जा रहा है।
बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर बेरमो एसडीएम ने औचक छापामारी की।
इसे भी पढ़ें