नई दिल्ली, एजेंसियां । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इंस्टाग्राम और फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Teen Account है। यह फीचर खासतौर पर 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि वे डिजिटल दुनिया में सुरक्षित और जिम्मेदारी से संवाद कर सकें।
META: Teen Account फीचर क्या है?
Meta का Teen Account फीचर किशोरों के ऑनलाइन अनुभव को सुरक्षित और उम्र-उपयुक्त बनाने के लिए लाया गया है। इसके तहत इंस्टाग्राम और फेसबुक पर किशोरों की गतिविधियों और कंटेंट के एक्सेस पर विशेष नियंत्रण रहेगा। यह फीचर किशोरों की प्राइवेसी, मेंटल हेल्थ और ऑनलाइन सुरक्षा को प्राथमिकता देता है।
META : मुख्य विशेषताएं:
बेहतर प्राइवेसी सेटिंग्स: किशोरों का अकाउंट डिफॉल्ट रूप से प्राइवेट रहेगा, जिससे उनकी एक्टिविटी और डेटा अजनबियों से सुरक्षित रहेगा।
उम्र-उपयुक्त कंटेंट: यूजर्स को केवल वही कंटेंट दिखेगा, जो उनके लिए उपयुक्त और सुरक्षित हो।
अजनबियों से सीमित संपर्क: अनजान लोगों से बातचीत और कनेक्शन के विकल्प सीमित रहेंगे, जिससे साइबरबुलिंग और मानसिक तनाव से बचाव होगा।
META: किन लोगों पर पड़ेगा इसका असर?
सबसे अधिक असर 16 साल से कम उम्र के यूजर्स पर पड़ेगा, जो इंस्टाग्राम और फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। अभिभावकों को राहत मिलेगी क्योंकि वे अपने बच्चों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। सोशल मीडिया कंपनियों पर दबाव बढ़ेगा कि वे किशोरों के लिए सेफ्टी फीचर्स को प्राथमिकता दें।
इसे भी पढ़ें