पिस्का नगड़ी। शुक्रवार को नारों बाज़ार टांड में नंद किशोर मेहता की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक हुई, बैठक का संचालन बप्पी कच्छप ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिरसा जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस समारोह 15 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा।
मौके पर बिरसा मुंडा फाउंडेशन ट्रस्ट के बबलू तिर्की, प्रभात तिर्की, प्रकाश तिर्की, उपेंद्र मेहता, प्रेम सागर महतो, केदार महतो, बांदे उराँव, करमा उराँव, छोटू अन्सारी, प्रसाद गोप, विजय तिर्की, बुधराम उराँव, बप्पी कच्छप, शुभम कुमार, शनि उराँव, हिरा तिर्की, सुरज कच्छप, बाना मुखिया, सुदर्शन कच्छप, सुदेश लकड़ा, अमित उराँव, कुलदीप उराँव, प्रीतम उराँव, मनु कुमार, राज गोप सहित बड़ी ग्रामीण उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें