साहेबगंज। साहेबगंज जिले में बोरियो विधानसभा क्षेत्र एसटी के लिए सुरक्षित है। यह सीट झामुमो की परम्परागत सीटों में शुमार है। हालांकि वर्ष 1995 में झामुमो से टिकट कटने के बाद भी लोबिन हेम्ब्रम निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी इस क्षेत्र से जीत दर्ज कर चुके हैं।
इस बार वह बीजेपी की ओर से इस चुनावी मैदान में हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से स्थानीय मुद्दे को लेकर हाल के वर्षों में खटपट हो जाने की वजह से वह झामुमो से अलग होकर बीजेपी में शामिल हो गये हैं। उधर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने धनंजय सोरेन को तीर कमान थमा दिया है।
बदले राजनीतिक हालात के बीच इस क्षेत्र के निवर्तमान विधायक लोबिन हेम्ब्रम भाजपा में शामिल हो गए और भाजपा के कमल के साथ झामुमो के इस गढ़ में ताल ठोक रहे हैं। वहीं झामुमो के नये योद्धा धनंजय सोरेन को गहरी शिकस्त देने की फिराक में हैं।
लोबिन हेम्ब्रम और धनंजय सोरेन के बीच मुकाबलाः
हालांकि इससे पहले वर्ष 2005 और 2014 में इस सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी दो बार भाजपा का कमल खिला चुके हैं। 2024 में सम्पन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा ने ताला मरांडी को प्रत्याशी बनाया था। फिर भी भाजपा लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र में झामुमो से बढ़त हासिल नहीं कर सकी। इसलिए भाजपा ने लोबिन हेम्ब्रम को अपने पाले में लेकर मैदान में उतार दिया है।
पिछले चुनाव में भाजपा ने सूर्या हांसदा को मैदान में उतारा था। इस बार बदले राजनीतिक समीकरण में इस क्षेत्र में भाजपा के लोबिन हेम्ब्रम और झामुमो के नये योद्धा धनंजय सोरेन के बीच सीधा मुकाबला होता दिख रहा है।
एकजुट है अल्पसंख्यक वोटः
चूंकि यह क्षेत्र साहेबगंज जिला में हैं, इसलिए यहां भी अल्पसंख्यक मतादाताओं की संख्या अच्छी खासी है। कहा जा रहा है कि अल्पसंख्यक वोट एकमुश्त झामुमो को पड़े हैं। इससे झामुमो और धनंजय दोनों ही उत्साहित हैं।
बंट गये आदिवासी वोटः
बोरियो में इस बार आदिवासी वोट बंट गये हैं। इसका सबसे बड़ा कारण लोबिन हेंब्रम हैं। लोबिन पुराने कद्दावर नेता हैं। उनका बड़ा नाम है। कई बार वह इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। शहरी वोट तो बीजेपी के माने ही जाते हैं।
इस बार ग्रामीण क्षेच्रों में लोबिन हेंब्रम के कारण बीजेपी को वोट मिले हैं। ऐसे में झामुमो और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। अब इस मुकाबले के विजेता का फैसला तो 23 नवंबर को ही होगा। पर लोबिन और धनंजय दोनों ही खेमा रिजल्ट को लेकर खासा उत्साहित दिख रहा है।
इसे भी पढ़ें