Lizard mid-day meal:
गोड्डा। गोड्डा के बंका कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में खाने में छिपकली मिली। उस भोजन को खाने के बाद सैकड़ों छात्र बीमार पड़ गये। नाजुक हालत को देखत हुए स्कूल प्रबंधन ने सभी बच्चों को आनन- फानन में सदर अस्पताल गोड्डा पहुंचाया। सैकड़ों छात्र छिपकली के जहर से ग्रसित होकर सदर अस्पताल में भर्ती हैं।
कुछ छात्रों की हालत नाजुकः
कुछ छात्रों की हालत नाजुक बताई जा रही है। छात्रों ने बताया कि सब्जी में छिपकली होने का पता चलने से पहले सभी ने खाना खा लिया था। इसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ छात्रों की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है।
मिर्ची समझकर खा गये छिपकलीः
कुछ छात्रों ने छिपकली को मिर्ची समझ कर खा लिया, उनकी हालत ज्यादा खराब है। उनका इलाज चल रहा है।
एक साल पहले भी भोजन में मिली थी छिपकलीः
छात्र बताते हैं कि आज से एक साल पहले भी खाने में छिपकली मिली थी, लेकिन तब पता चल गया था। इस बार पता नहीं लग पाया, खाना खाने के बाद सभी छात्रों की तबियत खराब हो गई है।
इसे भी पढ़ें
दुमका जिले में बच्चों के खाने में मिली छिपकली, 40 बच्चों की बिगड़ी तबीयत