सितंबर में थोक महंगाई बढ़कर 1.84% पर पहुंची, सब्जियां और खाने-पीने की चीजें महंगी हुईं [Wholesale inflation increased to 1.84% in September, vegetables and food items became expensive]

1 Min Read

अगस्त में 1.31% पर थी महंगाई दर

नई दिल्ली, एजेंसियां। सितंबर महीने में थोक महंगाई बढ़कर 1.84% पर पहुंच गई है। इससे पहले अगस्त में थोक महंगाई घटकर 1.31% पर आ गई थी।

जुलाई में ये 2.04% पर थी। सब्जियों और खाने-पीने के चीजों के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ी है।

खाने-पीने की चीजें और प्राइमरी आर्टिकल्स की कीमतें बढ़ी

रोजाना की जरूरत वाले सामानों की महंगाई दर 2.42% से बढ़कर 6.69% हो गई। खाने-पीने की चीजों की महंगाई 3.26% से बढ़कर 9.47% हो गई।

फ्यूल और पावर की थोक महंगाई दर -0.67% से घटकर 4.05% रही। मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 1.22% से घटकर 1% रही।

इसे भी पढ़ें

थोक महंगाई 3.36% पर पहुंची

Share This Article
Exit mobile version