UPSC Aspirants Death: दिल्ली के कोचिंग सेंटर में तीन स्टूडेंट्स की मौत पर आई दिल्ली के उप राज्यपाल की प्रतिक्रिया [Delhi Lieutenant Governor’s reaction on the death of three students in Delhi’s coaching center]

2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। UPSC Aspirants Death: दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने कोचिंग सेंटर में हुए तीन छात्रों की मौत पर कहा – मैं एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के कारण सिविल सेवा के 3 अभ्यर्थियों की और पानी भरने के कारण करंट लगने से एक अन्य छात्र की मौत से बहुत दुखी हूं।

देश की राजधानी में ऐसा होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है। राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन छात्रों की डूबने से मौत होने की घटना पर एलजी वीके सक्सेना की प्रतिक्रिया आई है।

उन्होंने कहा, “मैं एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के कारण सिविल सेवा के 3 अभ्यर्थियों की और पानी भरने के कारण करंट लगने से एक अन्य छात्र की मौत से बहुत दुखी हूं। देश की राजधानी में ऐसा होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है।”

राहुल गाँधी भी इस हादसे पर व्यक्त की है अपनी प्रतिक्रिया

तीन छात्रों की मौत पर राहुल गांधी ने कहा, ‘दिल्ली की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण प्रतियोगी छात्रों की मृत्यु बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ दिन पहले बारिश के दौरान बिजली का करंट लगने से एक छात्र की मृत्यु हुई थी। सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर का ये कोलैप्स सिस्टम की संयुक्त असफलता है। असुरक्षित निर्माण, लचर टाऊन प्लानिंग और हर स्तर पर संस्थाओं की गैरजवाबदेही की कीमत आम नागरिक अपना जीवन गंवा कर चुका रहा है। सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन हर नागरिक का अधिकार और सरकारों का दायित्व है।’

इस मामले में अभी तक दिल्ली पुलिस ने रविवार को कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उन पर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें

UPSC Aspirants Death: हादसे के बाद राऊ IAS का मालिक और कोऑर्डिनेटर हिरासत में, कई धाराओं में मामला दर्ज

Share This Article
Exit mobile version