आज का राशिफल-24 फरवरी, 2024

4 Min Read

मेष : बेकार के बहस से दूरी बनाए रखने की आवश्यकता है. घर में महिलाओं के स्वास्थ पर ध्यान दें. कार्यस्थल पर जो लोग आपको पसंद नहीं करते थे, वे आपके कार्यों की तारीफ करेंगे. कार्य पूर्ण करने के लिए किसी की मदद लेनी होगी.

वृषभ : किसी कार्य में मन नहीं लगेगा. मानसिक तनाव होगा. बेहतर होगा कहीं घुमने चले जाएं. आपके अपनों को आपकी जरूरत है. मौज मस्ती पर खर्च होगा. पिता के व्यवहार में परिवर्तन से चिंतित रहेंगे.

मिथुन : क्रोध से कार्य में बाधा उत्पन्न होने की संभावना है. धन का आगमन होगा. मानसिकता को बदलने की बेहद जरूरत है. उन्नति में बाधा आयेगी. कोई खुशखबरी सुन सकते हैं. यात्रा सुखद रहेगी.

कर्क : धर्म से लाभ होगा. कोई बड़ा कार्य करने के लिए समय अनुकूल है. किसी की सिफारिश से कार्य हो सकता है. संचित धन का निवेश लाभप्रद रहेगा. किसी के बहकावे में आने से रिश्ते कमजोर होंगे. संतान सुख की प्राप्ति संभव.

सिंह : खर्च और जुवान दोनो पर नियंत्रण आवश्यक है. किसी विषय को समझने की जिज्ञासा रहेगी. अपने अधिनस्थों के किये कार्यों की सराहना करें, लाभ होगा. पिता से लाभ सम्भव है. शिवलिंग पर जालपर्ण करें.
कन्या : कुछ नया आमान लेने का समय है. घर में सजावट हो सकता है. साथ ही आय भाव में चन्द्र है. कुछ नया सिखने को मिलेगा. जिंदगी से जुडी निजी बातें आज सामने आ सकती है. नौकरी में उत्साह की कमी रहेगी.

तुला : किसी बड़े कार्य होने से मन खुश रहेगा. साथ ही प्रतियोगिता में सफल होंगे. जीवनसाथी के साथ मतभेद संभव है. अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहें. मनचाहा जवाब न मिलने से निराश रहेंगे. माता दुर्गा को इतर अर्पण करें.

वृश्चिक : सत्कर्म करे समय बहुत अनुकूल होगा. भाग्य साथ है पर स्वयं अपने आप पर से नियंत्रण खो देंगे. मित्रों से मतभेद हो सकते हैं. कार्य स्थल पर धन लाभ के योग है. इष्ट बल मजबूत करें. हनुमानजी का पूजन ध्यान करें.

धनु : किसी से बिना वजह का विवाद हो सकता है. जुवान पर नियंत्रण आवश्यक है. ब्यापार में लाभ होगा. कुछ मानसिक तनाव भी होगा. जीवनसाथी का व्यवहार मनोबल बढ़ाएगा. कर्ज लेने की स्थिति निर्मित हो सकती है.

मकर : ब्यापार के लिए नया अनुबंध बन सकता है. साथ ही मांगलिक कार्यक्रमों की रूप रेखा बनेगी. राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पैसों का लेन देन संभव. खान पान पर ध्यान दें. स्वास्थ बिगड़ सकता है.

कुंभ : मौसमी बीमारियों से बचने की आवश्यकता है. विद्यार्थी परिणामों को लेकर चिंतित रहेंगे. मेहमानों का आगमान हो सकता है. जमीन जायदाद के मसले निपटेंगे. धन कमाने की चाह में कोई गलत फैसले न लें.

मीन : शिक्षा में किसीसे लाभ की संभावना है. शोध कार्य मे निपुणता मिलेगा. साथ ही मन खुश होगा. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा. बुरी संगत छोड़ दें, अन्यथा नुकसान होगा.

नोट: यह राशिफल विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है। किसी भी प्रकार त्रुटि अथवा अंतर के लिए IDTV जिम्मेदार नहीं है।

इसे भी पढ़ें

कैबिनेट का फैसला : झारखंड में अब 100 की जगह 125 यूनिट मुफ्त मिलेगी बिजली

Share This Article
Exit mobile version