‘टाइगर अभी जिंदा है’ पटना में लगे लालू यादव के पोस्टर [‘Tiger is still alive’ Lalu Yadav’s posters put up in Patna]

1 Min Read

पटना, एजेंसियां। लैंड फॉर जॉब स्कैम की जांच के क्रम में ED का शिकंजा लालू परिवार पर कसता दिख रहा है। तत्कालीन रेल मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से हो रही पूछताछ से राजद समर्थक नाराज है।

ऐसे में लालू परिवार के खिलाफ कार्रवाई का सियासी असर पटना की सड़कों पर दिखने लगा है। पटना के विभिन्न इलाकों में लालू प्रसाद यादव के समर्थन में पोस्टर लगाये गये हैं। इन पोस्टरों में ‘ना झुका हूं, ना झुकूंगा… टाइगर अभी जिंदा है’ लिखा हुआ है। पोस्टरों में तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव की तस्वीरें भी लगाई गई हैं।

क्या दे रहे संदेश

इन पोस्टरों के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि ED, CBI, RSS या PMO, कोई भी लालू यादव और उनके परिवार को झुका नहीं सकता। ये पोस्टर यह भी बता रहे हैं कि लालू परिवार को ED की पूछताछ से कोई असर नहीं पड़ता है और वे अब भी अपने रुख पर कायम हैं। यानी टाइगर जिंदा है और अपने रूख पर कायम है।

इसे भी पढ़ें

Land for Job Scam : तेजप्रताप यादव पहुंचे ED दफ्तर, पहली बार उनसे होगी पूछताछ

Share This Article
Exit mobile version