खिड़की और तिजोरी तोड़कर वारदात को दिया अंजाम
पलामू। पलामू के ग्रामीण बैंक की बेलवाटिकर शाखा में 10.30 लाख रुपये की चोरी हुई है। चोरों ने बैंक की खिड़की और तिजोरी तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
चोरी शाम को करीब 6:30 बजे हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस खोजी कुत्तों के जरिए चोरों का सुराग तलाश रही है। एक युवक को भी मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
आज बैंक खुलने पर मिली जानकारीः
घटना के संबंध में बैंक मैनेजर सरोज कुमारी ने बताया कि सोमवार को जब बैंक कर्मचारियों ने ताला खोला तो देखा कि अंदर खिड़की और सेफ रूम का ताला टूटा हुआ है।
चोरों ने तिजोरी का ताला खोला और करीब 10.30 लाख उड़ा लिए। उन्होंने बताया कि बैंक के दस्तावेजों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है और कई अलमीरियों के खुला छोड़ दिया था।
पुलिस जुटी जांच मेः
बताया जा रहा है कि चोर जिस तरफ से आए थे वहां एक बड़ा सा तलाब है। साथ वह इलाका काफी व्यस्त और पॉश माना जाता है। पुलिस खोजी कुत्तों की साहयता से सुराग तलाश रही हैं। साथ सीसीटीवी कैमरे की भी खंगाला जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
पलामू में गरजे अमित शाह, भाजपा की सरकार बनी तो भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटका कर सीधा करेंगे
