फिल्म इमरजेंसी अब 17 जनवरी को होगी रिलीज [The film Emergency will now release on January ]

3 Min Read

सेंसर बोर्ड ने रोका था फिल्म का सर्टिफिकेट

मुंबई, एजेंसियां। कंगना रनोट की विवादित फिल्म लंबे समय से रिलीज के इंतजार में थी। सेंसेटिव मुद्दा होने पर फिल्म विवादों में थी।

देशभर में फिल्म पर बैन लगाने की मांग किए जाने के बाद कई केस दर्ज हुए थे। वहीं दूसरी तरफ सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था। हालांकि अब फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ चुकी है।

कंगना रनोट ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा की है।

सर्टिफिकेट न मिलने से रुकी थी फिल्म की रिलीजः

बताते चलें कि फिल्म इमरजेंसी 14 जून 2024 को रिलीज की जाने वाली थी। हालांकि लोकसभा चुनाव के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया था।

फिल्म को 6 सितंबर 2024 को रिलीज किया जाना था, हालांकि रिलीज से महज चंद दिनों पहले ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था। आरोप थे कि फिल्म में विवादित सीन हैं, जिसके चलते शांति भंग हो सकती है।

कंगना बोली-कुछ पावरफुल लोगों का जबाव थाः

30 अगस्त को कंगना ने बताया कि उनकी फिल्म इमरजेंसी को पास कर दिया गया था, लेकिन कुछ पावरफुल लोगों के दबाव के चलते सेंसर बोर्ड फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार दिया था। इस मामले में कंगना हाईकोर्ट तक पहुंची थीं।

सिख समुदाय के कुछ आपत्तिजनक सीन होने पर तेलंगाना में भी फिल्म को बैन करने की मांग हुई थी।

17 अक्टूबर को सेंसर बोर्ड से पास हुई फिल्मः

सर्टिफिकेशन मामले पर फैसला आने तक फिल्म की रिलीज रोक दी गई थी। देशभर में कंगना के खिलाफ कई शिकायत दर्ज हुईं और फिल्म को बैन करने की मांग की गई।

सिख समुदाय ने भी कंगना और फिल्म का जमकर विरोध किया था। कंगना रनोट ने 17 अक्टूबर को बताया था कि सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को पास कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

कंगना बोलीं- मेरी फिल्म इमरजेंसी पर रोक, 6 सितंबर को रिलीज होनी थी [Kangana said- My film was stopped on emergency, it was to be released on 6th September]

Share This Article
Exit mobile version