शुरू होने जा रहा देश का हाई स्पीड एक्सप्रेसवे, 16 घंटे की दूरी महज 8 घंटे में होगी पूरी [The country’s high speed expressway is going to start, the distance of 16 hours will be completed in just 8 hours]

2 Min Read

मुंबई , एजेंसियां। देश में 701 किलोमीटर लंबा और बेहद खास एक्सप्रेसवे शुरू होने के लिए तैयार है। अगले महीने के आखिरी तक इस एक्सप्रेसवे के 76 किलोमीटर लंबे हिस्से का काम पूरा होने के बाद इस पर वाहनों की फर्राटा भरी जाएगी।

इस एक्सप्रेसवे की सबसे खास बात है कि इसके दोनों ओर करीब 13 लाख पेड़ लगाए जाएंगे और इस पर 16 घंटे का सफर महज 8 घंटे में पूरा हो जाएगा।

इस एक्सप्रेसवे का नाम समृद्धि महामार्ग है , जो मुंबई से नागपुर के बीच बनाया जा रहा है। महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गायकवाड़ ने न्यूज एजेंसी को बताया कि नासिक जिले के इगतपुरी और ठाणे जिले के बीच समृद्धि महामार्ग के 76 किलोमीटर लंबे अंतिम चरण का काम सितंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा।

चुनौतीपूर्ण रहा आखिरी फेज का काम

अनिल कुमार गायकवाड़ ने आखिरी चरण महत्वाकांक्षी 701 किलोमीटर लंबी परियोजना का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा था।

इसमें 16 गहरी घाटियाँ और पाँच पहाड़ियाँ थीं। इन पहाड़ियों में 5 सुरंग का निर्माण किया गया है। इसके अलावा, 16 पुल का भी निर्माण किया गया।

गायकवाड़ के अनुसार, साउथ एंड पर समृद्धि महामार्ग को जेएनपीटी स्पर के जरिए से मुंबई-नासिक हाईवे से जोड़ा जाएगा, जो मुंबई-अहमदाबाद-दिल्ली एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा है।

701 किलोमीटर लंबे समृद्धि महामार्ग में से 625 किलोमीटर लंबे हिस्से का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है और इसे यातायात के लिए खोल दिया गया है।

हाई स्पीड एक्सप्रेसवे

मुंबई से नागपुर (Mumbai-Nagpur Expressway) के बीच 701 किलोमीटर लंबा यह एक्‍सप्रेसवे अभी 6 लेन का बनाया जा रहा है, जिसे भविष्य में 8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है।

माना जा रहा है कि यह देश का सबसे हाई स्पीड एक्सप्रेसवे होगा क्योंकि इस पर 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ियां फर्राटा भरेंगी। अभी स्पीड लिमिट 120 KMPH रखी गई है।

इसे भी पढ़ें

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत, मुआवजे का एलान 

Share This Article
Exit mobile version