शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया NIRF रैंकिंग, IIT मद्रास टॉप पर [Education Ministry released NIRF ranking, IIT Madras on top]

2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां: शिक्षा मंत्रालय ने NIRF 2024 Ranking जारी कर दी है। देशभर के तमाम विश्वविद्यालयों, कॉलेजों की लेटेस्ट NIRF RANKING जारी की जा चुकी है।

विभिन्न कैटेगरी जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, डेंटल, फार्मेसी, लॉ सहित अन्य सभी कैटेगरी के टॉप कॉलेजों की लिस्ट जारी की जा चुकी है।

जारी हुए NIRF RANKING को आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर देख सकते है। नीट, सीयूईटी जैसे परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के लिए जारी हुए NIRF RANKING से काफी मदद मिलेगी, छात्र अपने लिए बेहतर कॉलेज का चुनाव कर सकेंगे।

क्या है NIRF रैंकिंग के मापदंड?

•टीचिंग, लर्निंग और रिसोर्स: 30 प्रतिशत

•रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस: 30 प्रतिशत

•ग्रेजुएशन परिणाम: 20 प्रतिशत

•आउटरीच और समावेशिता: 10 प्रतिशत

•परसेप्शन: 10 प्रतिशत

NIRF RANKING को एमएचआरडी के द्वारा अप्रूव किया गया था और इसे 23 सितंबर, 2015 को मानव संसाधन विकास मंत्री के द्वारा लॉन्च किया गया था।

NIRF RANKING के द्वारा पूरे देश भर के संस्थानों को विभिन्न मापदंडों के आधार पर रैंक किया जाता है।

NIRF RANKING 2024 के अनुसार ओवरऑल टॉप 10 इंस्टीट्यूट्स

  1. आईआईटी मद्रास
  2. आईआईएससी बेंगलुरु
  3. आईआईटी बॉम्बे
  4. आईआईटी दिल्ली
  5. आईआईटी कानपुर
  6. आईआईटी खड़गपुर
  7. एम्स, नई दिल्ली
  8. आईआईटी रूड़की
  9. आईआईटी गुवाहाटी
  10. जे.एन.यू., नई दिल्ली

ऐसे चेक NIRF RANKING 2024

•आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org को ओपन करें,

•होम पेज पर RANKING टैब पर क्लिक करें,

•NIRF RANKING 2024 टैब पर क्लिक करें,

•उस कैटेगरी पर क्लिक करें जिसके रैंकिंग को देखना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें

IIT भी नौकरी की गारंटी नहीं! आईआईटी बॉम्बे में 36% छात्रों को नहीं मिली नौकरी

Share This Article
Exit mobile version