JPSC FRO भर्ती के लिए बढ़ी आवेदन करने की अंतिम तिथि [Last date to apply for JPSC FRO recruitment extended]

2 Min Read

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने वन रेंज अधिकारी (FRO) के पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

योग्य उम्मीदवार अब इसके आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर 30 अगस्त की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। तो वहीं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर निर्धारित की गई है।

JPSC FRO की परीक्षा कब होगी ?

प्रारंभिक परीक्षा 22 सितंबर को आयोजित होगी।

कितनी पदों पर होगी भर्ती?

170 एफआरओ पदों पर होगी भर्ती।

क्या है इसके आयु सीमा?

1 अगस्त, 2024 तक 21 वर्ष से 35 वर्ष,

आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट ।

क्या है इसके शैक्षणिक योग्यता?

उम्मीदवार के पास कृषि, कृषि इंजीनियरिंग, पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वानिकी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, प्राणी विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान या संबंधित विषयों में ऑनर्स या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल, मैकेनिकल, केमिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।

क्या है इसके चयन प्रक्रिया ?

प्रतियोगिता परीक्षा के निम्नलिखित भाग होंगे तथा निम्न क्रम में आयोजित किये जायंगे:-

प्रारंभिक परीक्षा

मुख्य लिखित परीक्षा

शारीरिक परीक्षण

साक्षात्कार

चिकित्सकीय परीक्षण

कितनी मिलेगी सैलरी ?

वेतनमान पी बी II -9300.34800 (गेड पे-5400) (लेवल-9)

इसे भी पढ़ें

JPSC ने वन विभाग में इतने पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें कब तक जमा होंगे आवेदन

Share This Article
Exit mobile version