सर्वोच्च शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 80,397 और निफ्टी ने 24,438 का हाई बनाया [Stock market at its highest peak, Sensex made a high of 80,397 and Nifty made a high of 24,438]

1 Min Read

ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में तेजी

मुंबई, एजेंसियां। शेयर बाजार आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,397 और निफ्टी ने 24,438 का हाई बनाया। इसके बाद निफ्टी 97 अंक की तेजी के साथ 24,417 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं सेंसेक्स 391 अंक से ज्यादा की तेजी पर है। ये 80,351 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में बढ़त देखने को मिली है। ऑटो, स्टील और बैंकिंग शेयर्स में आज ज्यादा तेजी रही।

इसे भी पढ़ें

सेंसेक्स में आज 100 अंक से ज्यादा की गिरावट

Share This Article
Exit mobile version