सर्वोच्च शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 82,725 और निफ्टी 25,333 के स्तर पर [Stock market at its highest peak, Sensex at 82,725 and Nifty at 25,333]

1 Min Read

IT और बैंकिंग शेयर्स में तेजी

मुंबई, एजेंसियां। शेयर बाजार ने आज यानी 2 सितंबर को नया ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 82,725 और निफ्टी ने 25,333 का स्तर छुआ।

फिलहाल सेंसेक्स करीब 200 अंकों की तेजी के साथ 82,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 25,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले 30 अगस्त को भी बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था। आज IT और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।

इसे भी पढ़ें

सेंसेक्स 82,637 और निफ्टी 25,249 के सर्वोच्च शिखर पर, 200 अंक से ज्यादा की बढ़त 

Share This Article
Exit mobile version