श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायक 3 दिवसीय भारत दौरे पर, आज मिलेंगे मोदी से [Sri Lankan President Disanayaka on 3-day visit to India, will meet Modi today]

2 Min Read

नई दिल्ली,एजेंसियां। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके 3 दिवसीय भारत दौरे पर हैं। श्रीलंकाई नेता दिसानयाके राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात।

दिसानायके का भारत और श्रीलंका के बीच निवेश और वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में एक व्यापारिक कार्यक्रम में भाग लेने का भी कार्यक्रम है। इसके अलावा उनका बोधगया जाने का भी कार्यक्रम है।

राष्ट्रपति दिसानायके के आगमन से जिला पुलिस अलर्ट मोड पर

बता दें कि श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके के गया आगमन को लेकर जिला पुलिस अलर्ट पर है। उनकी सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट से लेकर महाबोधि मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही उनके आने से पहले ही एयरपोर्ट से लेकर बोधगया तक सड़क मार्ग को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया।

महाबोधि मंदिर में लगा आम लोगों के प्रवेश पर रोक

इस संबंध में गया के DM डॉ त्याग राजन एसएम ने जानकारी दी कि मंगलवार सुबह श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके के विजिट को लेकर 10:30 बजे तक आम श्रद्धालुओं के लिए महाबोधि मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

वहीं, श्रीलंकाई राष्ट्रपति के जाने के बाद आम श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। जानकारी हो कि दिसंबर में विभिन्न देशों के बौद्ध श्रद्धालु बोधगया पहुंचते हैं और भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना करते हैं।

इसे भी पढ़ें

भारत और श्रीलंका के बीच नौका सेवा से कनेक्टिविटी बढ़ेगी : प्रधानमंत्री मोदी

Share This Article
Exit mobile version