Sindoor : BSF की फॉरवर्ड पोस्ट का नाम सिंदूर रखने का प्रस्ताव [Proposal to name BSF’s forward post as Sindoor]

2 Min Read

अफसर बोले- सांबा की इस पोस्ट पर महिला सैनिकों ने पाकिस्तानी हमले का डटकर मुकाबला किया

नई दिल्ली, एजेंसियां। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने 10 मई को सांबा सेक्टर में अपनी एक पोस्ट का नाम सिंदूर और दो अन्य का नाम पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी में शहीद हुए जवानों के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया है।

BSF ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी कार्रवाई से जुड़ी जानकारी दी। BSF के IG जम्मू फ्रंटियर शशांक आनंद ने बताया कि 10 मई की सुबह पाकिस्तान ने हमारी पोस्ट पर ड्रोन हमले किए। इसमें BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज, कॉन्स्टेबल दीपक कुमार और भारतीय सेना के नायक सुनील कुमार शहीद हो गए थे।

Sindoor : महिला जवानों ने लिया मोर्चा

IG आनंद ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान फॉरवर्ड पोस्ट पर लड़ने वाली महिला जवानों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘हमारी बहादुर महिला कर्मियों, सहायक कमांडेंट नेहा भंडारी, कॉन्स्टेबल मंजीत कौर, कॉन्स्टेबल मलकीत कौर, कॉन्स्टेबल ज्योति, कॉन्स्टेबल सम्पा और कॉन्स्टेबल स्वप्ना और अन्य ने पाकिस्तान के खिलाफ फॉरवर्ड पोस्ट पर लड़ाई लड़ी।

Sindoor : बीएसएफ ने नष्ट किया आतंकी लांच पैड

आरएस पुरा सेक्टर के BSF DIG चित्तर पाल ने बताया, ‘9 मई को पाकिस्तान ने फ्लैट ट्रैजेक्टरी हथियार और मोर्टार से हमारी कई पोस्ट को निशाना बनाया। उन्होंने ब्दुलियान गांव पर भी हमला किया। जवाब में BSF ने पाकिस्तानी आतंकी लॉन्चपैड मस्तपुर को नष्ट कर दिया। गोलीबारी के दौरान पाकिस्तानी सैनिक अपनी पोस्ट छोड़कर भाग रहे थे।

इसे भी पढ़ें

बीएसएफ में निकली 80 पदों के लिए भर्ती, 15 अप्रैल तक करें आवेदन

Share This Article
Exit mobile version