नागपुर हिंसा पर RSS का सख्त बयान, औरंगजेब विवाद पर उठाए सवाल [RSS’s strong statement on Nagpur violence, raises questions on Aurangzeb controversy]

2 Min Read

महाराष्ट्र , एजेंसियां। नागपुर हिंसा के बीच औरंगजेब की कब्र को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रतिक्रिया सामने आई है। संघ के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेडकर ने कहा कि औरंगजेब की आज कोई प्रासंगिकता नहीं है

और किसी भी प्रकार की हिंसा समाज के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और किसी भी स्थिति पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

सुनील आंबेडकर का बयान

सुनील आंबेडकर के बयान को लेकर महाराष्ट्र के राजनीतिक दलों ने प्रतिक्रिया दी। उद्धव ठाकरे गुट के नेता अरविंद सावंत ने कहा कि वह संघ के बयान का स्वागत करते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब सरकार उनके नियंत्रण में है

तो आरएसएस अपने चेलों को क्यों नहीं सही रास्ते पर लाता, जिनके बयान लगातार उकसाने वाले होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारें संघ के इशारे पर ही चलती हैं, लेकिन कभी इसकी जिम्मेदारी नहीं लेतीं।

शरद पवार गुट का बयान

वहीं, शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि संघ का बयान थोड़ी देर से आया, लेकिन वक्त पर आया। उन्होंने संघ की टिप्पणी को सराहा और इसे महाराष्ट्र में आने वाली परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि संघ की विचारधारा के विरोधी होते हुए भी इस वक्त उनका बयान स्वागत योग्य है।

विश्व हिंदू परिषद

विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी, लेकिन उन्होंने संघ के बयान पर कोई सीधा बयान नहीं दिया। वीएचपी ने कहा कि संघ का बयान हिंसा के खिलाफ था, लेकिन औरंगजेब के मुद्दे पर अधिक जानकारी न होने के कारण वह इस पर टिप्पणी नहीं करेंगे।

यह बयान और प्रतिक्रिया राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का विषय बने हुए हैं।

इसे भी पढ़ें

नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड फहीम खान बेनकाब

Share This Article
Exit mobile version