गवर्नर के बेटे पर मारपीट का आरोप लगाने वाले राजभवन कर्मी का हुआ ट्रांसफर [Raj Bhawan employee who accused governor’s son of assault transferred]

3 Min Read

भुवनेश्वर, एजेंसियां। ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के बेटे ललित दास पर मारपीट का आरोप लगाने वाले राजभवन कर्मी का ट्रांसफर हो गया है। उनका ट्रांसफर गृह विभाग में कर दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले वह राजभवन में हाउसहोल्ड सेक्शन में असिसटेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात थे।

बताते चलें कि राजभवन कर्मी ने ललित पर आरोप लगाया है कि उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर 7 जुलाई 2024 की देर रात ओडिशा सचिवालय सेवा में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी बैकुंठनाथ प्रधान के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उसे जूते चाटने को भी कहा।

गृह विभाग में हुआ ट्रांसफर

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य गृह विभाग द्वारा 15 जुलाई को जारी एक आदेश में कहा गया कि प्रधान जो वर्तमान में राज्यपाल सचिवालय में तैनात हैं। उनको तत्काल प्रभाव से मौजूदा रिक्ति के विरुद्ध गृह विभाग में ट्रांसफर और तैनात किया जाता है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 13 जुलाई को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ बैठक के दौरान प्रधान ने ट्रांसफर का अनुरोध किया था। प्रधान की पत्नी सयोज ने इस बात की पुष्टि की है कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक के दौरान प्रधान ने कहा था कि अब उनकी राजभवन में काम करने में कोई रुचि नहीं है। इसके साथ ही उनकी पत्नी ने कहा कि हम न्याय का इंतजार कर रहे हैं।

राज्यपाल ने कार्रवाई करने और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हमसे समय मांगा है। इसलिए हम कुछ दिन इंतजार करेंगे। अगर दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो हम अपना मामला फिर से आगे बढ़ाएंगे।

11 जुलाई को पुलिस में की गई शिकायत

बैकुंठनाथ प्रधान ने 11 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में अधिकारी ने कहा है कि पुरी रेलवे स्टेशन से गवर्नर के बेटे को पिक करने के लिए लग्जरी गाड़ी नहीं भेज पाए। जिसके बाद ललित ने ड्यूटी के दौरान उन पर हमला किया।

आरोप है कि बैकुंठ के पहुंचते ही ललित ने उन्हें डांटना शुरू कर दिया और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। जब बैकुंठ ने इसका विरोध किया तो उन्हें थप्पड़ मारे गए।

आरोप है कि ललित कुमार और पांच अन्य लोगों ने उन्हें पुरी के राजभवन परिसर में थप्पड़, मुक्का और लातें मारी।

इसे भी पढ़ें

“मैं गवर्नर का बेटा हूं, मेरे जूते चाटो” 

Share This Article
Exit mobile version