राहुल बोले- मिस इंडिया में कोई दलित-आदिवासी नहीं [Rahul said- There is no Dalit-Tribal in Miss India]

1 Min Read

रिजिजू बोले- सरकार उन्हें नहीं चुनती

नई दिल्ली, एजेंसियां। राहुल गांधी ने 24 अगस्त को प्रयागराज में कहा था, ‘मैंने मिस इंडिया की लिस्ट चेक की। इसमें कोई दलित, आदिवासी या OBC महिला नहीं थी।’

राहुल के बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पलटवार किया। उन्होंने X पर लिखा, ‘राहुल मिस इंडिया में भी आरक्षण चाहते हैं। बाल बुद्धि मनोरंजन के लिए अच्छी हो सकती है, लेकिन राहुल अपनी विभाजनकारी बातों से पिछड़े समुदायों का मजाक न उड़ाएं। मिस इंडिया, ओलंपिक के लिए एथलीट्स या फिल्मों के एक्टर्स को सरकार नहीं चुनती।’

इसे भी पढ़ें

UPSC लेटरल-एंट्री: राहुल बोले- RSS के लोगों की भर्ती, SC-ST-OBC का हक छीना जा रहा

Share This Article
Exit mobile version