चाय बागान के कर्मियों से मिले राहुल गांधी, केरल में किया रोड शो

1 Min Read

तिरुवंतपुरम, एजेंसियां। राहुल गांधी आज से केरल में हैं। यहां वह एक सप्ताह रहेंगे। इससे पहले आज सुबह उन्होंने नीलगिरी में समय गुजारा।

उन्होंने यहां नीलगिरि कॉलेज में आर्ट्स और साइंस के स्टूडेंट्स और चाय बागान के वर्कर्स से मुलाकात की।

उनसे बातचीत भी की। जानना चाहा कि चाय बीनते वक्त उन्हें क्या-क्या परेशानी होती है।

तमिलनाडु के बाद राहुल गांधी केरल के वायनाड पहुंचे। यहां उन्होंने रोड शो किया। रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि वायनाड के लोग हर बार मुझे जो प्यार और अपनापन देते हैं, उसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं। वायनाड का हर एक शख्स मेरा परिवार है।

राहुल ने कहा कि कई बार एक परिवार में भाई-बहनों के बीच कई मामलों में राय अलग होती है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं होता है कि वे एक-दूसरे से प्यार नहीं करते, एक-दूसरे का सम्मान या परवाह नहीं करते। राजनीति का पहला कदम है एक-दूसरे का सम्मान करना।

इसे भी पढ़ें

ये 5 फूड बढ़ाते हैं एनर्जी और स्टेमिना

Share This Article
Exit mobile version