दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बिजली गुल, आधे घंटे तक चेक इन और बोर्डिंग नहीं कर सके यात्रीT-3 टर्मिनल पर ठप रहे काउंटर [Power failure at Delhi’s Indira Gandhi International Airport, passengers could not check in and board for half an hour, counters remained closed at T-3 terminal]

1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को बिजली गुल हो गई। इससे करीब आधे घंटे के लिए चेक इन और बोर्डिंग सर्विसेस ठप हो गईं। इस दौरान लोगों को काउंटर पर भी सर्विस नहीं मिल पाई।

एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- बिजली गुल होने से दिल्ली एयरपोर्ट का T3 टर्मिनल पूरी तरह से ठप! कोई काउंटर नहीं, कोई डिजी यात्रा नहीं, कुछ भी काम नहीं कर रहा।

पावर ग्रिड में खराबी से गुल हुई बिजली

एयरपोर्ट के पावर ग्रिड में खराबी के कारण दोपहर करीब 2:45 बजे बिजली गुल हुई थी। हालांकि कुछ देर बाद बिजली की सप्लाई बहाल कर दी गई।

इसे भी पढ़ें

एयर इंडिया के फ्लाइट में पर्ची पर बम की सूचना से हड़कंप

Share This Article
Exit mobile version