दिल्ली में प्रदूषण: सुप्रीम कोर्ट बोला- स्कूल बंद करो, स्टेज 4 के प्रतिबंध हमसे पूछे बिना मत हटाना [Pollution in Delhi: Supreme Court said – close schools, do not remove restrictions of Stage 4 without asking us]

1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 से ज्यादा दर्ज किया गया।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में स्कूल बंद करने को कहा। साथ ही केंद्र सरकार को हिदायत दी कि हमारी इजाजत के बगैर स्टेज 4 के प्रतिबंध नहीं हटेंगे। भले ही AQI 300 से नीचे ही क्यों ना आ जाए।

दिल्ली-NCR में 12वीं तक सभी क्लास ऑनलाइन:

सोमवार शाम दिल्ली सरकार ने ऐलान किया कि 19 नवंबर से 12वीं तक की सभी क्लास ऑनलाइन चलेंगी। अब तक 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी क्लासेस ऑनलाइन चल रही थीं। दिल्ली यूनिवर्सिटी, में 23 नवंबर और JNU में 22 नवंबर तक ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी।

आतिशी ने कहा- ये मेडिकल इमरजेंसी:

दिल्ली CM आतिशी ने बढ़ते प्रदूषण को मेडिकल इमरजेंसी बताया। उन्होंने कहा, ‘BJP शासित राज्यों में पराली जलाने से दिल्ली की हवा प्रदूषित हो रही है। इसके चलते बुजुर्गों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है, बच्चों को सांस लेने के लिए इनहेलर्स की जरूरत पड़ रही है।

इसे भी पढ़ें

दिल्ली में प्रदूषण AQI 300 के करीब 

Share This Article
Exit mobile version