परमीश वर्मा ने ‘कनेडा’ से डिजिटल डेब्यू किया, कहा- ऑस्ट्रेलिया में मेरे साथ भेदभाव हुआ था [Parmish Verma made his digital debut with ‘Canada’, said- I was discriminated against in Australia]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

जैस्मीन ने बताया- कनाडा में क्यों बसते हैं पंजाबी

मुंबई, एजेंसियां। पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर, एक्टर और डायरेक्टर परमीश वर्मा ने अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘कनेडा’ से डेब्यू किया है।

यह वेब सीरीज OTT प्लेटफॉर्म Jio Hotstar पर स्ट्रीम हो चुकी है। हाल ही में इस सीरीज को लेकर परमीश वर्मा, जैस्मीन बाजवा और आदार मलिक ने मीडिया से बातचीत की।

परमीश वर्मा ने बताया कि यंग ऐज में जब वे ऑस्ट्रेलिया गए तो उनके साथ बहुत भेदभाव हुआ था। जैस्मीन ने बताया कि कनाडा में पंजाबी क्यों बसते हैं।

इसे भी पढ़ें

केंद्र ने अश्लील कंटेंट परोसनेवाले 18 OTT प्लेटफॉर्म ब्लॉक किया

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं