Good news for OTT:
मुंबई, एजेंसियां। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस साल कई हिट वेब सीरीज के नए सीजन रिलीज होने वाले हैं, जिनका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इनमें ‘हीरामंडी 2’, ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’, ‘द फैमिली मैन 3’, ‘पंचायत 5’ और ‘पाताल लोक 3’ शामिल हैं। ये सीरीज न केवल मनोरंजन प्रदान करती हैं, बल्कि समाज के संवेदनशील मुद्दों को भी उजागर करती हैं।
‘हीरामंडी 2’
संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी 2’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह लाहौर के हीरा मंडी इलाके की तवायफों की जिंदगी पर आधारित ड्रामा सीरीज है। पहले सीजन में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा और आदिति राव हैदरी ने शानदार अभिनय किया था। इसके दूसरे सीजन में भी कहानी के भावनात्मक और राजनीतिक पहलुओं को दर्शकों के सामने लाया जाएगा।

‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’
‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ भी नेटफ्लिक्स पर 13 नवंबर 2025 को रिलीज होगी। यह क्राइम थ्रिलर दिल्ली पुलिस की असली घटनाओं पर आधारित है। पहले दो सीजनों ने दर्शकों को अपनी कहानी और दमदार अभिनय से बांध रखा।
‘द फैमिली मैन 3’
‘द फैमिली मैन 3’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर नवंबर 2025 में आने की उम्मीद है। यह स्पाई थ्रिलर श्रृंखला मनोज बाजपेयी के किरदार श्रीकांत तिवारी पर आधारित है, जो दिन में आम आदमी और रात में जासूस की भूमिका निभाता है।
‘पंचायत 5’
टीवीएफ की ‘पंचायत 5’ ग्रामीण भारत की सादगी और राजनीति पर आधारित है। इसके पिछले सीजन दर्शकों को बहुत पसंद आए और अब सीजन 5 2026 में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।
‘पाताल लोक 3’
सुदीप शर्मा की ‘पाताल लोक 3’ के अगले सीजन की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन पिछले सीजन की सफलता को देखते हुए जल्द रिलीज होने की संभावना है। जयदीप अहलावत और गुल पनाग जैसे कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस इसे और आकर्षक बनाती है।
इन सीरीज के नए सीजन के रिलीज होने से दर्शकों को मनोरंजन, थ्रिल और सामाजिक मुद्दों पर सोचने का मौका मिलेगा, जिससे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर व्यूअर्स की संख्या और बढ़ेगी।
इसे भी पढ़ें
OTT Release: हॉरर से लेकर थ्रिलर तक, इस हफ्ते ओटीटी पर होगी एंरटेनमेंट की बरसात
इसे भी पढ़े:
- Thalapathy Vijay’s: थलपति विजय के बेटे जेसन की डेब्यू फिल्म ‘सिग्मा’ का पोस्टर हुआ जारी
- Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ की फैन हुई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, ‘मैं पंजाब हां’ लिखी टीशर्ट पहनकर मंच पर पहुंचीं
- Divya Dutta in Ujjain: दिव्या दत्ता ने उज्जैन में किए बाबा महाकाल के भव्य दर्शन, भक्ति में लीन नजर आईं



