नीति आयोग का किया गया पुनर्गठन, पीएम मोदी होंगे अध्यक्ष, इन नेताओं को मिली आयोग में जगह [NITI Aayog reorganized, PM Modi will be the chairman, these leaders got place in the commission]

2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। नीति आयोग का पुनर्गठन किया जा चुका है। इस आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। वहीं सुमन के बेरी को नीति आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

इसके साथ ही डॉ. वीके सारस्वत, प्रोफेसर रमेश चंद्र, डॉ. वीके पॉल और अरविंद वीरमानी को नीति आयोग का स्थायी सदस्य नियुक्त किया गया है।

बता दें कि नीति आयोग के पदेन सदस्यों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का भी नाम शामिल है।

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को भी नीति आयोग का सदस्य बनाया गया है।

NDA के सहयोगी दलों को भी नीति आयोग में मिली जगह

इसके अलावा एनडीए के अन्य सहयोगी दलों को भी नीति आयोग में जगह दी गई है। भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी, एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी, पंचायती राज मंत्री ललन सिंह, सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार, नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू, आदिवासी मामलों के मंत्री जुएल ओराम, महिला व बाल कल्याण मंत्री अन्नपूर्णा देवी, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इंद्रजीत सिंह को विशे, आमंत्रित सदस्य के तौर पर नीति आयोग में शामिल किया गया है।

नीति आयोग का ये पुनर्गठन मोदी सरकार 3.0 में सहयोगी दलों के बढ़ते महत्व को दर्शाता है।

नीति आयोग क्या करता है

बता दें कि नीति आयोग भारत सरकार के शीर्ष सार्वजनिक नीति थिंक टैंक के रूप में कार्य करता है।

इसकी कार्यों में 15 वर्षीय रोड मैप, 7 वर्षीय विजन, रणनीति और कार्य योजना, अमृत भारत, डिजिटल इंडिया, अटल इनोवेशन मिशन, चिकित्सा शिक्षा सुधार, कृषि सुधार शामिल है।

इसे भी पढ़ें

नीति आयोग ने मुंबई, वाराणसी समेत चार शहरों के आर्थिक बदलाव के लिए योजना तैयार की

Share This Article
Exit mobile version