उद्योगपति गौतम अदानी से मिले एनसीपी प्रमुख शरद पवार

2 Min Read

नई दिल्ली : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार ने गुरुवार को उद्योगपति और अडानी समूह के मुखिया गौतम अदानी से अपने आवास पर मुलाक़ात की। दोनों के बीच ये मुलाक़ात ऐसे समय में हुई है जब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही विपक्षी पार्टियां संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से इसकी जांच कराए जाने की मांग कर रही हैं। हालांकि केंद्र सरकार की ओर से विपक्ष की इस मांग को तवज्जो नहींं दी गयी है।

इस साल की शुरुआत में अमेरिका की फॉरेंसिक फ़ाइनेंशियल कंपनी हिंडनबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में अदानी समूह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे। इसके बाद से ही कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियां इन आरोपों की जेपीसी जांच कराए जाने की मांग कर रही हैं।

महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में एनसीपी और कांग्रेस दोनों सहयोगी थे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि गौतम अदानी और शरद पवार के बीच क़रीब दो घंटे तक ये मुलाक़ात चली। इससे पहले भी शरद पवार ने एक इंटरव्यू में अदानी समूह का बचाव किया था और अपने सहयोगी कांग्रेस से अलग राह पर चलते हुए सुप्रीम कोर्ट की समिति से आरोपों की जांच कराए जाने की बात कही थी।

Share This Article
Exit mobile version