Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो नक्सली को कर दिया ढेर [Security forces killed two Naxalites in an encounter in Bijapur, Chhattisgarh]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

Naxalites Encounter:

बीजापुर, एजेंसियां। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो नक्सलियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ शनिवार सुबह इंद्रावती नदी क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में हुई। पुलिस अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों की एक टीम को नक्सल विरोधी अभियान के तहत रवाना किया गया।

Naxalites Encounter: ऐसे हुई मुठभेड़

सुबह करीब 9 बजे, इंद्रावती क्षेत्र के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आमना-सामना हुआ। इस दौरान दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई। कार्रवाई में दो नक्सलियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से दो नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।

Naxalites Encounter: गोलीबारी अब भी जारी, इलाके में सर्च ऑपरेशन

अधिकारियों के अनुसार, इंद्रावती जंगल में रुक-रुक कर गोलीबारी अभी भी जारी है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है। इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सघन खोजी अभियान जारी है, ताकि अन्य नक्सलियों की मौजूदगी का पता लगाया जा सके।

इसे भी पढ़ें 

Naxalites: नक्सलियों पर नकेल कसेगी एसआइए, एनआइए की तर्ज पर करेगी काम

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं