चाईबासा में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़, ओडिशा से लूटा गया विस्फोटक बरामद [Encounter between police and Naxalites in Chaibasa, explosives looted from Odisha recovered]

2 Min Read

Naxalite:

चाईबासा। जिले में पुलिस और भाकपा माओवादी नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान बीते दिनों ओडिशा में जिस ट्रक से विस्फोटक लूटा गया था, वह विस्फोटक बरामद होने की खबर है।

उल्लेखनीय है कि एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की टीम के द्वारा शुक्रवार की दोपहर जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के तिरिलपोसी के आस-पास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ के क्रम में सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल और पहाड़ का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के पश्चात अग्रतर सर्च अभियान के दौरान विस्फोटक और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री को बरामद किया गया, जिसे विधिवत जब्त किया गया है।

Naxalite: नक्सलियों के किया आईईडी ब्लास्ट

वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये आईईडी को विस्फोट किया गया, जिसकी चपेट में आने से कोबरा बटालियन के जवान सुनील कुमार को हल्की चोट आई है।

पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी उपचार के पश्चात उक्त जख्मी कर्मी को उच्चतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. साथ ही नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

Naxalite: कई बड़े नक्सली है सक्रिय

कोल्हान के जंगल ने अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा/कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

Latehar police : लातेहार पुलिस ने 5 लाख के इनामी मनीष को ढेर किया और 10 लाख का इनामी कुंदन गिरफ्तार 

Share This Article
Exit mobile version