Latehar police : लातेहार पुलिस ने 5 लाख के इनामी मनीष को ढेर किया और 10 लाख का इनामी कुंदन गिरफ्तार [Latehar police killed Manish, who was carrying a reward of Rs 5 lakhs, and arrested Kundan, who was carrying a reward of Rs 10 lakhs.]

1 Min Read

Latehar police :

लातेहार। लातेहार पुलिस को तीन दिन के दौरान नक्सलियों के खिलाफ दूसरी बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में लातेहार पुलिस की टीम ने नेतरहाट थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में भाकपा माओवादी संगठन के कमांडर पांच लाख इनामी मनीष यादव को मार गिराया, जबकि दस लाख इनामी कुंदन खेरवार को गिरफ्तार किया है।

Latehar police : पूरी रात चली मुठभेड़ः

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के साथ यह मुठभेड़ रविवार देर रात शुरू हुई और सोमवार की सुबह तक चली। मुठभेड़ खत्म होने के बाद चलाए गए सर्च अभियान के दौरान एक नक्सली का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान मनीष यादव के रूप में हुई है। मनीष यादव के उपर सरकार ने पांच लाख इनाम रखा था।

इसे भी पढ़ें

Lightning: लातेहार में आकाशीय बिजली गिरने से 1 की मौत, 6 घायल

Share This Article
Exit mobile version