JAC 12 Result: चाय बेचने वाले के बेटे अंकित शाह बने साइंस में स्टेट सेकंड टॉपर, इंजीनियर बनने का है सपना [Ankit Shah, son of a tea seller, became the state second topper in science, dreams of becoming an engineer]

1 Min Read

JAC 12 Result:

चाईबासा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार साइंस स्ट्रीम में अंकित कुमार शाह ने 476 अंक प्राप्त कर राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है। अंकित पश्चिम सिंहभूम जिले के रहने वाले हैं और नोवामुंडी इंटर कॉलेज के छात्र हैं। अंकित की सफलता की कहानी प्रेरणादायक है। उनके पिता स्थानीय स्तर पर चाय की दुकान चलाते हैं, और कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद अंकित ने पूरे समर्पण और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। अंकित ने जेईई मेंस की परीक्षा भी पास कर ली है और अब उन्हें NIT कॉलेज में प्रवेश मिलने की उम्मीद है। उनका सपना एक इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना है।

JAC 12 Result: माता-पिता को देते हैं सफलता का श्रेयः

दो भाईयों में सबसे बड़े अंकित अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देते हैं। उनकी इस उपलब्धि ने न सिर्फ परिवार का सिर गर्व से ऊँचा किया है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए वे एक प्रेरणा बन गए हैं।

इसे भी पढ़ें

झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अप्रैल में जारी होने की संभावना

Share This Article
Exit mobile version