UP में होली से पहले मस्जिदों को तिरपाल से ढंका, संभल-शाहजहांपुर में हाई अलर्ट [Mosques covered with tarpaulin before Holi in UP, high alert in Sambhal-Shahjahanpur]

1 Min Read

प्रयागराज, एजेंसियां। इस साल होली और रमजान का जुमा एक ही दिन पड़ रहा है। अब से 64 साल पहले 4 मार्च 1961 को होली ऐसा संयोग हुआ था। इसे लेकर UP में पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर है। शाहजहांपुर और संभल में मस्जिदों को रंग-गुलाल से बचाने के लिए तिरपाल से ढक दिया गया है।

12 जिलों में नमाज का वक्त बदला:

12 जिलों में जुमे की नमाज का वक्त बदला गया है। इनमें शाहजहांपुर, संभल, जौनपुर, मिर्जापुर, ललितपुर, औरैया, लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर, उन्नाव, बरेली और अयोध्या शामिल हैं। अधिकतर जिलों में अब नमाज 2 से ढाई बजे के बीच पढ़ी जाएगी।

इसे भी पढ़ें

होली पर 14 और 15 मार्च को कोरियर सेवाएं बंद रहेंगी

Share This Article
Exit mobile version