पचमढ़ी में बंदरों का आतंक, कई टूरिस्टों को काटा [Monkey terror in Pachmarhi, many tourists bitten]

2 Min Read

1 महीने में 60 से ज्यादा लोग घायल

नर्मदापुरम, एजेंसियां। पचमढ़ी में टूरिस्ट्स पर बंदरों के अटैक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एक महीने में 60 से ज्यादा टूरिस्ट्स बंदरों के काटने पर अस्पताल पहुंच चुके हैं।

जबलपुर की एक युवती को तो हाथ में इतना गहरा काटा कि डॉक्टरों को पैर की चमड़ी काटकर हाथ पर लगाना पड़ी।

1 लाख रुपये भरा बैग ले भागा बंदर

बीते शुक्रवार को पचमढ़ी के बाजार में टूरिस्ट की गाड़ी से बंदर 1 लाख रुपए से भरा बैग ले भागा। महाराष्ट्र से आए टूरिस्ट और लोकल लोग उसके पीछे दौड़े।

बंदर ने मकान की छत पर 500-500 के नोट बिखेर दिए। बाद में लोगों ने नोट और बैग उठाकर टूरिस्ट को लौटाए।

युवती के ऑपरेशन में 1.25 लाख रु. खर्च

जबलपुर की दीपा चौधरी एक हफ्ते पहले पचमढ़ी घूमने पहुंची थी। हांडी एरिया में उनको बंदर ने हाथ में काट लिया, जिससे नसें डैमेज हो गईं।

शुरुआती इलाज पचमढ़ी में हुआ। दूसरे दिन जबलपुर के मेट्रो हॉस्पिटल में एडमिट हुईं। उनके हाथ की सर्जरी की गई है।

ऑपरेशन के बाद कटी हुई जगह पर नसों को जोड़ा गया। पैर की चमड़ी निकाल कर कटी हुई जगह पर लगाई गई।

दीपा का कहना है कि ऑपरेशन और अस्पताल को मिलाकर अब तक 1.25 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। हाथ पूरी तरह ठीक होने में महीनों लगेंगे।

इसे भी पढ़ें

करीना कपूर को जबलपुर हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस

Share This Article
Exit mobile version