दिल्ली कोचिंग हादसे की मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट सामने आई [Magistrate investigation report of Delhi coaching accident comes out]

1 Min Read

बेसमेंट का गलत इस्तेमाल किया गया

नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से हुई 3 छात्रों की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट सामने आई है।

बुधवार को राजस्व मंत्री को सौंपी गई रिपोर्ट में राउ IAS बेसमेंट के गलत इस्तेमाल के आरोप लगाए गए हैं। जांच में MCD और फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट की लापरवाही भी सामने आई है।

कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग में हो रहे नियमों के उल्लंघन के बारे में MCD और फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को पहले से जानकारी थी। इसके बाद भी विभागों की तरफ से कार्रवाई नहीं की गई।

इसे भी पढ़ें

कोचिंग हादसे पर दिल्ली HC ने कहा- AC ऑफिस से बाहर ही नहीं निकलते MCD अधिकारी, नाली कहां, नहीं बता पाएंगे

Share This Article
Exit mobile version