नई दिल्ली, एजेंसियां। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का प्रचार थम गया है। पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए सियासी दलों ने दिन रात एक कर प्रचार किया।
राजनेताओं ने शहरों से लेकर गांवों में जमकर पसीना बहाया। रैली.. रोड शो और जनसभा कर राजनीतिक दलों ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी ओर रिझाने की पूरी कोशिश की।
बुधवार शाम से प्रचार थम गया है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होने हैं वहां चुनाव प्रचार 48 घंटे पहले शाम खत्म हो गये।
बुधवार शाम छह बजे से सार्वजनिक सभा या जुलूस समेत तमाम कार्यक्रमों पर रोक लग गई है।
21 राज्यों की 102 सीटों पर कल मतदानः
देश में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीट के लिए कल यानी 19 अप्रैल को मतदान होगा। पहले चरण में जिन 21 राज्यों में मतदान होगा इसमें यूपी की 8, बिहार की 4, राजस्थान की 12, महाराष्ट्र की 5, मध्य प्रदेश की 6, पश्चिम बंगाल की 3, उत्तराखंड की 5, असम की 5, मेघालय की 2, मणिपुर की 2, छत्तीसगढ़ की 1, अरुणाचल की 2, तमिलनाडु की 39, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, सिक्किम की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान-निकोबार की 1, जम्मू-कश्मीर की 1, लक्षद्वीप की 1, पुडुचेरी की 1 सीटें शामिल हैं। इन सभी सीटों पर बुधवार शाम छह बजे के बाद चुनाव प्रचार थम गया है।
इसे भी पढ़ेः

