​​Lalu Prasad Yadav : संसद में होता तो अकेले ही बीजेपी को जवाब दे देता: लालू प्रसाद यादव [If I was in Parliament, I would have answered BJP alone: ​​Lalu Prasad Yadav]

2 Min Read

​​Lalu Prasad Yadav:

पटना, एजेंसियां। वक्फ संशोधन बिल 2025 के राज्यसभा से पास होने के बाद विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रहा है। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू यादव ने भी बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।

लालू यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अगर वह संसद में होते तो इस बिल के खिलाफ अकेले ही काफी होते और बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देते। पुराना वीडियो शेयर करते हुए आरोप लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें वह लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर भाषण दे रहे हैं।

इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो, लेकिन हमने हमेशा वक्फ की जमीनों को बचाने के लिए कड़ा कानून बनाने में मदद की है’। लालू यादव ने आगे कहा, ‘मुझे अफसोस है कि इस कठिन दौर में मैं संसद में नहीं हूं, क्योंकि अगर मैं वहां होता, तो अकेले ही पर्याप्त होता’। उनका इशारा राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में बीजेपी के रुख पर था, जिसे उन्होंने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बताया।

​​Lalu Prasad Yadav : सदन में नहीं होने के बावजूद विचारों में हैं

लालू यादव ने अपने समर्थकों से यह भी कहा कि भले ही वह इस समय संसद में न हों, लेकिन उनके विचार और चिंताएं अभी भी उसी तरह समाज में प्रकट होती हैं। आप लोग संसद में मुझे नहीं देख सकते, लेकिन मेरे विचार, मेरी नीतियां और मेरी प्रतिबद्धता हमेशा आपके साथ हैं। यही मेरी ताकत है।

इसे भी पढ़े

Wakf Amendment Bill : आजसू ने किया वक्फ संशोधन बिल का समर्थन, कहा-पारदर्शिता लाने के लिए है विधेयक

Share This Article
Exit mobile version