Bhai Dooj 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भाई दूज भाई-बहन के पवित्र और अनोखे रिश्ते का त्योहार है, जो दिवाली के दो दिन बाद और गोवर्धन पूजा के एक दिन बाद मनाया जाता है। इस साल भाई दूज 23 अक्टूबर 2025 को है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह पर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाता है।
पश्चिम बंगाल में भाई फोंटा
पश्चिम बंगाल में भाई दूज को भाई फोंटा कहा जाता है। काली पूजा के दो दिन बाद बहनें अपने भाइयों के लिए भव्य भोज का आयोजन करती हैं और व्रत भी रखती हैं। भाई के माथे पर चंदन, काजल और घी का तिलक लगाया जाता है और उनकी खुशहाली की कामना की जाती है।
बिहार और उत्तर प्रदेश में परंपरा
बिहार और उत्तर प्रदेश में बहनें अपने भाइयों को हल्की सजा भी देती हैं, जैसे सुई चुभाना। यह परंपरा मान्यता के अनुसार भाइयों को बुरी शक्तियों और दुष्प्रभावों से बचाने के लिए की जाती है। भाई के माथे पर टीका लगाकर रस्म पूरी की जाती है।
महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में भाऊबीज
इन राज्यों में भाई दूज को भाऊबीज कहा जाता है। बहनें भाई के लिए उपवास रखती हैं और उन्हें क्रीट फल खिलाती हैं। भाई के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र, सफलता और स्वास्थ्य की कामना की जाती है। जिन बहनों के भाई नहीं होते, वे अपने हाथों पर मेहंदी लगाकर चंद्र देव की पूजा करती हैं। इस दिन मिठाई जैसे खीरनी, श्रीखंड और बासुंदी पूरी भी बांटी जाती हैं।
नेपाल में भाई टीका
नेपाल में यह पर्व भाई टीका के नाम से मनाया जाता है। मैथली, नेवारी, बाहुन, छेत्री और थारु समुदाय इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र के लिए यमराज से प्रार्थना करती हैं और भाइयों के माथे पर 7 रंग का तिलक लगाती हैं। आरती और मिठाई खिलाने के बाद भाई-बहन एक-दूसरे को आशीर्वाद देते हैं।
इसे भी पढ़ें
इस बार जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के जन्म की शुभ घड़ी का योग, ये हैं पूजा का शुभ मुहूर्त



