Jyoti’s spying secret: अब खुलेगी ज्योति की जासूसी की पोल, मोबाइल-लैपटाप से डिलीट की गई चैट-वीडियो मिले [Now Jyoti’s spying secret will be revealed, deleted chats and videos from mobile and laptop found]

3 Min Read

Jyoti’s spying secret:

चंडीगढ़, एजेंसियां। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल और लैपटॉप से डिलीट किया डेटा रिकवर हो गया है। इसमें कई वीडियो और चैटिंग शामिल हैं। फोरेंसिक लैब से यह डेटा पुलिस को भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक इस डेटा से कुछ संदिग्ध चीजें मिली हैं, जिन्हें जांच में शामिल किया जा रहा है। ज्योति का 4 दिन की रिमांड सोमवार 26 मई को खत्म हो रहा है। पुलिस इसी डेटा के आधार पर कोर्ट से रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी। पुलिस के मुताबिक अभी और डेटा मिलना बाकी है।

Jyoti’s spying secret: 3 राज्यों की पुलिस पूछताछ कर चुकीः

3 राज्यों की पुलिस ज्योति से पूछताछ कर चुकी है, जबकि 12 राज्यों की पुलिस भी हिसार पुलिस से संपर्क कर पूछताछ की बात कह रही है। ज्योति ने इन सभी जगहों पर जाकर वीडियो शूट किए थे।

Jyoti’s spying secret: जांच एजेंसियों को शक, ISI एजेंट्स से जुड़ी चैट डिलीट कीः

पुलिस के मुताबिक जांच एजेंसियों को शक है कि ज्योति ने अपने मोबाइल से जो डेटा डिलीट किया, उसमें 2 तरह की चीजें हो सकती हैं। पहली चीज ISI के एजेंट्स से चैटिंग है। इससे पहले ज्योति के ISI एजेंट अली हसन से चैटिंग का कुछ हिस्सा सामने आ चुका है।
वहीं, दूसरा शक ये है कि उसने ट्रैवलिंग के दौरान कई ऐसे वीडियो शूट किए, जो सिर्फ ISI एजेंट्स को देने के लिए थे। उन्हें भेजने के बाद ज्योति ने उन्हें डिलीट कर दिया। हालांकि, फोरेंसिक रिपोर्ट की डिटेल्ड स्टडी के बारे में ही पुख्ता तौर पर इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।

Jyoti’s spying secret: 15 राज्यों की पुलिस भी ज्योति की जांच में जुटीः

ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश से संबंध उजागर होने और जासूसी के आरोप के बाद हरियाणा समेत 15 राज्यों की पुलिस जांच में जुटी है। ज्योति फिलहाल हिसार पुलिस की कस्टडी में है। मुंबई, जम्मू-कश्मीर और मध्यप्रदेश पुलिस उससे पूछताछ कर चुकी है। अब मेघालय, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, दिल्ली और गुजरात पुलिस भी पूछताछ की तैयारी में है।

इसे भी पढ़ें

Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की रिमांड 4 दिन बढ़ी, कोर्ट में पेशी से पहले हुआ मेडिकल 

Share This Article
Exit mobile version